Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / रमन ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री दासमुंशी के निधन पर किया दुःख व्यक्त

रमन ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री दासमुंशी के निधन पर किया दुःख व्यक्त

रायपुर 21 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डॉ.सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय श्री दासमुंशी देश के वरिष्ठ राजनेताओं में से थे, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के रायगंज से लोकसभा सांसद और बाद में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में देशवासियों को अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी।

डॉ.सिंह ने स्वर्गीय श्री दासमुंशी के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

ज्ञातव्य है कि श्री प्रियरंजन दासमुंशी का लगभग 9 वर्ष तक कोमा रहने के बाद कल दिल्ली के एक प्राईवेट अस्पताल में निधन हो गया।