Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / डिजिटल परिवर्तन से देश में डिजिटल विभाजन घटा,और नवाचार बढ़ा- रविशंकर

डिजिटल परिवर्तन से देश में डिजिटल विभाजन घटा,और नवाचार बढ़ा- रविशंकर

नई दिल्ली 13 जुलाई।इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि डिजिटल इंडिया द्वारा जारी डिजिटल परिवर्तन से देश में डिजिटल विभाजन घटा है और नवाचार बढ़ा है।

उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के लिए गूगल के छठे संस्करण के अवसर पर कहा कि जे ए एम ट्रिनिटी, डिजिटल भुगतान और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण ने भारत के डिजिटल परिदृश्य को बदल दिया।उन्होने कहा कि आधार, यू पी आई, जी एस टी एन और आयुष्मान भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं और इस सफलता के साथ भारत आगे बढ़ रहा है।

श्री प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया प्रौद्योगिकी के प्रयोग से भारतीयों का जीवन बदल रहा है और डिजिटल इंडिया से भारत के गांवों को बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के लिए नए मेक इन इंडिया में डिजिटल उत्पादों के निर्माण की घोषणा की है। उन्होंने भारी निवेश और भारत में नवाचार तथा सूचना और डिजिटल जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए गूगल के प्रयासों की सराहना की।