Wednesday , January 15 2025
Home / बाजार / टेक्सटाइल इंडस्ट्री की ये कंपनी फिर बोनस शेयर देने जा रही

टेक्सटाइल इंडस्ट्री की ये कंपनी फिर बोनस शेयर देने जा रही

2 साल से कम में यह दूसरा मौका है, जब शुभम पॉलीस्पिन निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 13 अगस्त को हुई मीटिंग में 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर रिकमंड किया है।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री की एक कंपनी फिर बोनस शेयर देने जा रही है। 2 साल से कम में यह दूसरा मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी शुभम पॉलीस्पिन है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 13 अगस्त 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। शुभम पॉलीस्पिन ने इससे पहले 9 अक्टूबर 2020 को 1:1 के रेशियो में निवेशकों को बोनस शेयर इश्यू किए थे।

21 रुपये से 290 रुपये के पार कंपनी के शेयर
शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों ने पिछले कुछ साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 17 मई 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 21 रुपये के स्तर पर थे। शुभम पॉलीस्पिन के शेयर 12 अगस्त 2022 को बीएसई में 290.50 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने मई 2019 में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 13.83 लाख रुपये होता।
2 साल से कम में 1 लाख रुपये के बने 6 लाख से ज्यादा
शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों ने पिछले 2 साल से कम में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 4 दिसंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 42.50 रुपये के स्तर पर थे। 12 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 290.50 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 4 दिसंबर 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 6.83 लाख रुपये होता। शुभम पॉलीस्पिन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 290.50 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 112.80 रुपये है।