बारिश में मकान की दीवार गिरने से गर्भवती महिला व उसके मासूम भाई की हुई मौत..
मानिकपुर क्षेत्र के मऊ गुरदरी गांव में बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार गिरने से गर्भवती महिला व उसके मासूम भाई की मौत हो गई। युवती रक्षाबंधन के त्योहार पर मायके आई थी।
शुक्रवार की रात जिले में मूसलाधार बारिश में यह हादसा हुआ। बताते हैं कि हेतराम कोल की 21 वर्षीय बेटी कविता रक्षाबंधन पर्व करने घर आई थी। शुक्रवार की रात जन्माष्टमी पर्व मनाने के बाद सभी लोग कमरे में सो रहे थे।
शनिवार की सुबह में करीब पांच बजे अचानक कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें हेतराम की बेटी कविता और उसका छह वर्षीय बेटा रामचंद्र मलबे में दब गए। यह देख घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोग दौड़ कराएं और मलबा हटा का दोनों को निकाला गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
हेतराम ने बताया कि कविता मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जवा थाने की टिकरी गांव में ब्याही थी। रक्षाबंधन के पहले उसका पति राजू यहां छोड़ गया था। वह गर्भ से थी। ग्राम प्रधान रामनाथ ने बताया हेतराम की पत्नी के नाम आवास योजना में सम्मिलित है। 2022 में स्वीकृत भी मिल चुकी है परंतु अभी आवास बना नहीं है।
पिता के नाम तीन बीघे भूमि है।राशन कार्ड बना हुआ है । परिवार की आय का श्रोत मजदूरी और कृषि कार्य है । दैवी आपदा के तहत कार्यवाही की जा रही है । तहसीलदार राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों मृतक के परिवार को दैवीय आपदा के रूप में आर्थिक सहायता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दी जाएगी।