Friday , September 19 2025

रमन सरकार 14 वर्ष पूरा होने पर 12 दिसम्बर को मनायेंगी जश्न

रायपुर 23 नवम्बर।छत्तीसगढ़ की रमन सरकार लगातार सत्ता के 14 वर्ष पूरा होने पर 12 दिसम्बर को जश्न मनायेंगी। इस अवसर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।इस मौके पर राधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इन कार्यक्रमों में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री जिला पुस्तिका, जनमन और 14 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन करेंगे और राज्य सरकार के चौदह वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।

इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसका शुभारंभ प्रभारी मंत्री करेंगे।