LIC Housing Finance ने होम लोन के रेट में आज से 0.50 फीसद का किया इजाफा
LIC Housing Finance Limited ने सोमवार को कहा है कि उसने कर्ज की दरों में 50 आधार अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने कर्ज की दरों में यह बढ़ोतरी की है। एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 22 अगस्त से प्रभावी हो गई हैं। यह जानकारी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने एक बयान में दी है।
LHPLR बेंचमार्क रेट है जिससे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के लोन की ब्याज दरें जुड़ी हुई हैं। अब LICHFL की नई ब्याज दरें 8 प्रतिशत से शुरू होंगी। इससे पहले कंपनी के होम लोन की दरें 7.50 प्रतिशत से शुरू होती थीं।
कर्ज की दरों में बढ़ोतरी को लेकर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, जैसा कि अनुमान था, 5 अगस्त को रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी का निर्णय काफी सटीक था और यह वैश्विक रुझानों के अनुरूप था। रेपो रेट में बढ़ोतरी से लोन की ईएमआई या फिर उसकी अवधि में कुछ बदलाव जरूर हुआ है लेकिन हाउसिंग लोन की मांग में तेजी रहेगी। इसलिए, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने दरों में जो बढ़ोतरी की है वह बाजार परिस्थितियों के अनुरूप है।
3-5 अगस्त के बीच चली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमेटी ने निर्विरोध यह निर्णय किया कि रेपो रेट को 50 आधार अंक बढ़ा कर 5.4 प्रतिशत कर दिया जाए। रेपो रेट में बढ़ोतरी का एलान 5 अगस्त को किया गया। इसी तरह, स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) की दरें 5.15 प्रतिशत कर दी गई और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) दर तथा बैंक रेट को 5.65 प्रतिशत कर दिया गया।