Thursday , September 18 2025

जिम्बाब्वे में एमर्सन मननगागवा आज राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ

हरारे 24 नवम्बर।जिम्बाब्वे में एमर्सन मननगागवा आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

संसद अध्यक्ष जैकब मुडेंडा ने बताया कि सत्तारूढ़ जानू पी एफ पार्टी ने 75 वर्षीय मननगागवा को श्री रॉबर्ट मुगाबे के इस्तीफे के बाद नए राष्ट्रपति के रूप में मनोनीत किया है।

सत्तारुढ़ पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि श्री मननगागवा सितंबर 2018 तक इस पद पर रहेंगे। श्री मुगाबे ने 37 वर्ष के शासन के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।इस बीच, जानू पी एफ पार्टी के मुख्य सचेतक ने कहा है कि श्री मुगाबे पर अभियोग नहीं चलाया जाएगा।