Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गडकरी ने की तमिलनाडु में एक लाख करोड़ रुपये नई परियोजनाओं की घोषणा

गडकरी ने की तमिलनाडु में एक लाख करोड़ रुपये नई परियोजनाओं की घोषणा

चेन्नई 24 नवम्बर।केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तमिलनाडु के लिए एक लाख करोड़ रुपये लागत की नई परियोजनाओं की घोषणा की है।

श्री गडकरी ने कल यहां मुख्यमंत्री ई.के. पलानीसामी के साथ विभिन्न केन्द्रीय ढांचागत परियोजनाओं की समीक्षा की।बाद में श्री गडकरी ने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से, चेन्नई से बेंगलूरू के बीच बनने वाले एक्सप्रेस-वे सहित इस तरह की तीन नई परियोजनाएं जल्दी शुरू की जाएंगी।

भारत माला ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे परियोजना के तहत बारह एक्सप्रेस राजमार्ग बनाने की योजना है। इनमें से चेन्नई बेंगलूरु एक्सप्रेस हाइवे प्रमुख है। जिस पर 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आयेगी। भूमि अधिग्रहण में देरी की वजह से लागत बढ़ सकती है।