हांगकांग 25 नवम्बर।भारत की बैटमिंटन की टाप खिलाड़ी पी.वी.सिंन्धु ने हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सिन्धु ने यहां जापान की अकाने यामागुची पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में जगह बनाई।दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12 21-19 से हराया।पहले गेम में उन्होंने शुरू से अंत तक दबदबा बनाए रखा।
दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी. 8-8 से बराबरी के बाद यामागुची एक समय 14-8 से आगे हो गईं, लेकिन सिंधू ने संयम बनाये रखा और धीरे धीरे गेम में वापसी करते प्रतिद्वंद्वी के साथ 18-18 की बराबरी पर पहुंच गईं।सिन्धु ने फिर अगले दो अंक जीतकर 20-18 से बढ़त बनाकर जीत दर्ज की।