Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का रमन करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का रमन करेंगे शुभारंभ

रायपुर 22 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह कल यहां आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ करेंगे।

जन आरोग्य योजना का शुभारंभ  कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अजय चंद्राकर करेंगे।

इस मौके पर रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस सहित कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, उत्तर रायपुर के विधायक  श्रीचंद सुन्दरानी, रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे।