Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / जंगल में फंदे पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव, सुसाइड नोट भी बरामद

जंगल में फंदे पर लटका मिला प्रेमी युगल का शव, सुसाइड नोट भी बरामद

जंगल में प्रेमी युगल का शव फंदे पर लटका मिला। दुपट्टे से प्रेमी और गमछे से प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दी थी। पुलिस को प्रेमी के पास से सुसाइड नोट और घटनास्थल पर एक बैग मिला है, जिसमें दो मोबाइल रखे हुए थे। पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।
हरियावां क्षेत्र के ग्राम मरई का शोभित इंटर उत्तीर्ण कर चुका था और अपने ननिहाल टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर में रहता था। हरियावां क्षेत्र स्थित ननिहाल में रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा से शोभित का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम प्रसंग की परिवारवालों के साथ ही गांव के लोगों को भी जानकारी हो गई थी। बताया जाता है कि छात्रा बुधवार को अपने घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकल गई, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंची। परिवारवालों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह लोग अजीजपुर पहुंची। इसी बीच अजीजपुर के बेहटी संपर्क मार्ग पर एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। गुरुवार को दोनों के परिवारवाले जिस जगह पर बाइक खड़ी मिली थी वहां पर तलाश करने पहुंचे। गांव से सात सौ मीटर दूर जंगल में दोनों का शव फंदे पर लटका मिला। छात्रा का दुपट्टा और प्रेमी का गमछा एक में ही बंधा हुआ था और प्रेमी का शव दुपट्टे व छात्रा का शव गमछे से लटका था। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर रखे बैग से दोनों के मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने शवों को फंदे से उतरवाया तो प्रेमी के पास से एक सुसाइड नोट मिला। घटना के बाद दोनों परिवारवारों में चीख पुकार मच गई। कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।