Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेगे दिग्विजय सिंह

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेगे दिग्विजय सिंह

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में चेहरों को लेकर सस्पेंस जारी है. इस बीच दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावक बनेंगे. मैंने जीवन भर कांग्रेस का के लिए काम किया है और करता रहूंगा. मैं खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सोच भी नहीं सकता हूं. दिग्विजय सिंह के बयान के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने (दिग्विजय सिंह) सुबह ही फोन कर बता दिया था कि वो पर्चा नहीं भरेंगे. खड़गे के नाम आने के बाद वो पीछे हो गये हैं. इससे ठीक पहले कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि दिग्विजय सिंह और शशि थरूर नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि शायद मल्लिकार्जुन खड़गे भी नामंकन करेंगे. इन नामों पर चर्चा के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. नामांकन का आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हुई थी और शुक्रवार (30 सितंबर) आखिरी दिन है. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे