Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / इस साल वायु सेना मना रही अपना 90वां स्थापना दिवस, आयोजन में शामिल होगें Droupadi Murmu-Rajnath Singh

इस साल वायु सेना मना रही अपना 90वां स्थापना दिवस, आयोजन में शामिल होगें Droupadi Murmu-Rajnath Singh

Indian airforce day: इस साल वायु सेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. इस कार्यक्रम की खास बात है कि पहली बार इसका आयोजन चंढीगढ़ में किया जा रहा है. इस मौके पर तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आयोजन में शामिल होगें.
इंडियन एयर फोर्स चीफ ने इस खास मौके पर कहा कि सेना हर चुनौती के लिए तैयार है. नई तकनीकी से लैस सिस्टम को वायुसेना में शामिल किया जा रहा है. वायुसेना भविष्य के लिए तैयार हो रही है. आत्मनिर्भर भारत के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. इसके साथ स्वदेशी हथियारों को भी सेना में शामिल किया जा रहा है.