बॉलीवुड का मोस्ट फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक एड शूट का है जिसमे दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी के चर्चा पिछले काफी समय से फिल्मी गलियारों में काफी हो रही है। दोनों कई बार एक साथ स्पॉट भी किए जाते हैं। हालांकि दोनों ने कभी मीडिया में अपने प्यार को एक्सेप्ट नहीं किया है। इसी बीच अब इस कपल का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों की केमिस्ट्री को लोगों को खूब पसंद कर रहे है, साथ ही फैंस वह इस वीडियो पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी का वीडियो
सिद्धार्थ और कियारा का सोशल मीडिया पर एड शूट वीडियो सामने आया है जिसमें फेस्टिव लुक में नजर आ रहे हैं। जहां कियारा येलो रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही है तो वहीं सिद्धार्थ ग्रीन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। दोनों शूट के दौरान कैमरे में देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। इस कपल ने फैंस उन्हें शादीशुदा कपल बता रहे हैं।
फैंस ने शादीशुदा कपल कहकर दी बधाई
वीडियो को कमेंट कर फैंस दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है-‘वे पहले से ही शादीशुदा वाइब्स दे रहे हैं।’ इनके अलावा एक ने कमेंट करते हुए कहा है, ‘ एक शादीशुदा कपल की तरह दिखते हैं।’ वहीं तीसरे ने लिखा- ‘सिद्धार्थ और कियारा अपने संगीत में भी कुछ ऐसे ही दिखने वाले हैं’। बता दें बीते दिनों दोनों की शादी को लेकर भी कई तरह की खबरे माने आई थी। कहा जा रहा है जल्द ये कपल भी शादी के बंधन में बंध सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India