Saturday , October 11 2025

अक्षरा सिंह ने लता मंगेशकर के इस गाने पर लगाए ठुमके, देखे वीडियो

भोजपुरी अभिनेत्री और ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को आज किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से फैंस के दिलों में अपनी खास स्थान बना लिया है। अभिनेत्री की एक झलक पाने को फैंस बेताब हो चुके है जिस वजह से वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए दिखाई देती है। इस कड़ी में अक्षरा सिंह का एक रील वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में बवाल भी मचा रही है। दरअसल, अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो अपलोड किया है, जिसे देख फैंस का बज हाई हो चुका है।

अक्षरा सिंह ने जीता फैंस का दिल: वायरल वीडियो में अक्षरा सिंह भारत रत्न लता मंगेशकर के गाने ‘आ मेरी जान’ (Aa Meri Jaan ) पर ठुमके लगाती हुई दिखाई दे रही है। क्लिप में एक्ट्रेस साड़ी में दिखाई दे रही हैं साथ ही एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर भी भरकर रखा है। अभिनेत्री का ये देसी लुख देख फैंस के दिलों पर छुरियां भी चल चुकी है। फैंस बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। खबरों का कहना है कि अक्षरा सिंह ने इस रील को शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है। अभिनेत्री ने लता जी को याद करते हुए लिखा, ‘मैं आपको ये बता नहीं सकती कि मुझे इस गाने का नशा हो गया है उफ्फ लता जी…।’

 

https://www.instagram.com/reel/Cj5e2ZfA2E2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=34c661ed-fe60-4b4a-be9c-1458095d4a68