Friday , October 24 2025

ट्रंप की कंपनी पर धोखाधडी और कर चोरी के आरोपों का मुकदमा शुरू

न्‍यूयार्क 25 अक्टूबर।अमरीका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की कंपनी पर धोखाधडी और कर चेारी के आरोपों के संबंध में कल न्‍यूयार्क में मुकदमा शुरू हो गया।

खबरों के अनुसार ‘ट्रंप संगठन’ पर 2005 से 2021 के बीच मेनहट्टन में अभियोजनकर्ताओं द्वारा शीर्ष अधिकारियों को दिये गये मुआवजे की राशि छिपाने का आरोप है। ट्रंप संगठन को इस समय डोनाल्‍ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्‍ड जूनियर और एरिक ट्रंप चला रहे हैं।

इस बीच पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मुकदमे की बात को खारिज कर दिया है और इसे राजनीतिक चाल बताया है हालांकि श्री ट्रंप का नाम इस मामले में शामिल नहीं है।