आज से रेलवे की तर्ज पर साधारण बसों में सीटों की बुकिंग की हुई शुरुआत
रेलवे की तर्ज पर साधारण बसों में सीटों की बुकिंग की शुरुआत मंगलवार से हो गई। मंगलवार सुबह सिविल लाइंस बस अड्डे पर काउंटर खोल कई रूटों की बसों के लिए रिजर्वेशन शुरू हुआ। फिलहाल सिविल लाइंस बस अड्डे पर ही यह सुविधा शुरू हुई है। अभी साधारण बसों में रिजर्वेशन करने की सुविधा ऑनलाइन भी नहीं शुरू हो सकी है। सिविल लाइंस में काउंटर पर बुकिंग का रिस्पांस देखने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा। रोडवेज ने अपने यात्रियों के लिए इस नई सुविधा की शुरुआत की है। साधारण श्रेणी की बसों में मंगलवार से रिजर्वेशन शुरू हो गया। अभी तक रोडवेज की एसी बसों में ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा दी जा रही है। यात्री पहले से रिजर्वेशन कराके सीट कंफर्म कर लेते हैं। अब यह सुविधा कई रूट की साधारण बसों में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी। साधारण बसों में यात्रा तिथि के 30 दिन पहले आरक्षण कराने की सुविधा दी जा रही है। आरक्षण के लिए मूल किराए के साथ 20 रुपये प्रति यात्री शुल्क एवं 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा।