राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान, नांदेड़ जिले में एक गुरुद्वारे में मत्था टेका
राहुल गांधी गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा यादगार बाबा जोरावर सिंह फतेज सिंह जी पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया कि गुरुद्वारे में राहुल गांधी ने सभी के सौहार्द और समानता के लिए प्रार्थना की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले नांदेड़ जिले में एक गुरुद्वारे में मत्था टेका।
यात्रा के सोमवार रात तेलंगाना से महाराष्ट्र में प्रवेश के बाद मंगलवार सुबह कांग्रेस सांसद ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा यादगारी बाबा जोरावर सिंहजी फतेह सिंहजी में मत्था टेका।
पार्टी ने ट्वीट किया, गुरुद्वारे में गांधी ने सौहार्द और समानता के लिए प्रार्थना की।
पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि पदयात्रा मंगलवार सुबह नांदेड़ जिले के बिलोली में स्थित अत्काली गुरुद्वारे से शुरू होगी। रात को राहुल गांधी की योजना बिलोली के गोदावरी मंतर चीनी मिल मैदान में रुकने की है।
सोमवार रात मशाल लेकर महाराष्ट्र में प्रवेश करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि नोटबंदी जैसी केन्द्र की गलत नीतियों तथा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को खराब तरीके से लागू करने के कारण लघु और मध्यम उद्यम/व्यापार प्रभावित हो रहे हैं।