Wednesday , November 26 2025

कोरबा: माता अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हॉल के बड़े हिस्से का सीलिंग गिरने का मामला

कोरबा में हाल ही में लोकार्पित किए गए देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन भवन की सीलिंग भरभराकर गिर गई है, जिससे लगभग 17 करोड़ की लागत से निर्मित इस भवन की गुणवत्ता और निर्माण कार्य में हुए कथित भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। यह घटना लोकार्पण के मात्र एक महीने के भीतर हुई है। इस मामले में कलेक्टर अजीत वसन्त ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल ने कोरबा में निर्मित “पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर” कन्वेंशनल हॉल में फॉल्स सीलिंग गिरने के मामले में दो अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।

इस मामले में मण्डल के अपर आयुक्त ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें यह पाया गया कि भवन का निर्माण 23 अप्रैल 2024 को पूर्ण किया गया था और 8 जुलाई 2025 को अल्प समय में फाल्स सीलिंग का गिरना गंभीर तकनीकी खामी एवं गुणवत्ता में कमी को प्रमाणित करता है।इस मामले में सहायक अभियंता कांशी प्रकाश पैकरा और कार्यपालन अभियंता आर. के. दंदेलिया को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल मुख्यालय, संभाग- जगदलपुर निर्धारित किया गया है। डीएमएफ फंड से लगभग 17 करोड़ की लागत से बनाया गया है।