Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / सेंट जोसेफ्स एंड कॉलेज के छात्रों को नुक्कड़ नाटक के जरिए डेंगू के प्रति किया जागरुक

सेंट जोसेफ्स एंड कॉलेज के छात्रों को नुक्कड़ नाटक के जरिए डेंगू के प्रति किया जागरुक

सेंट जोसेफ्स एंड कॉलेज के छात्रों को नुक्कड़ नाटक के जरिए डेंगू के प्रति जागरुक किया। प्रयागराज लायन वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से स्कूल में आयोजित नाटक छात्रों को डेंगू के मच्छरों की उत्पत्ति और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने भी छात्रों को डेंगू से बचाव और शहर को स्वच्छ बनाने में छात्रों के योगदान पर जानकारी दी। आयोजन में नगर निगम के जोनल अधिकारी रवींद्र सिंह, निरीक्षक डीपी सिंह और प्रयागराज लायन वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से वत्सला मिश्रा मौजूद रहीं।