Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / आज से शुरू हो रहा मध्य वायु कमान का हीरक जयंती समारोह..

आज से शुरू हो रहा मध्य वायु कमान का हीरक जयंती समारोह..

प्रयागराज। मध्य वायु कमान का हीरक जयंती समारोह शुक्रवार से शुरू हो रहा है। 18 दिसंबर तक चलने वाले समारोह में मध्य वायु कमान के कार्मिक एवं उनके परिजन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। प्रयागराज-लखनऊ के मध्य 400 किमी की साइकिल यात्रा होगी। मुख्यालय में लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन होगा। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी वायु सेना प्रमुख) नीता चौधरी (अध्यक्षा वायु सेना परिवार कल्याण संघ) के साथ 16 दिसंबर को समारोह में शामिल हो सकते हैं। समारोह में मध्य वायु कमान के सभी पूर्व कमांडिंग-इन-चीफ एवं सीएसी बेसों के वर्तमान कमांडरों को महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।