Saturday , January 17 2026

बीएसएनएल के लिए बड़े पैकेज को मंजूरी

नई दिल्ली 14 दिसम्बर।केन्द्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड की मदद के लिए एक लाख 64 हजार करोड रूपये के बडे पैकेज को मंजूरी दी है।

   संचार मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने आज लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान पूरक प्रश्‍नों के उत्‍तर में कहा कि इस पैकेज से संचार निगम का स्‍वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।

   उन्होने बताया कि पैकेज में मुख्‍य जोर  बीएसएनएल की सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए इसमें पूंजी लगाने, स्‍पैक्‍ट्रम का वितरण, बैलेंसशीट ठीक करना और फाइबर नेटवर्क को बढाने पर है।