नई दिल्ली 17 अगस्त।आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालूप्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद को बेनामी सम्पत्ति मामले में फिर सम्मन भेजे है,और उन्हें आगामी सोमवार को उपस्थित होने को कहा गया है।
आयकर विभाग ने बेनामी सम्पत्ति मामलों में लालूप्रसाद और उनके परिवार के कथित रूप से शामिल होने पर इस वर्ष मई में दिल्ली और इसके आस पास 22 स्थानों पर छापे मारे थे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के मौजूदा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर भूमि घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।इसके बाद आयकर विभाग ने यह छापेमारी की थी।
मीसा भारती एक हजार करोड़ रूपये से अधिक बेमानी सम्पत्ति मामले के संबंध में जून में आयकर विभाग के सामने उपस्थित हुई थीं।