Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / साय ने अमित शाह,सीतारामन एवं अश्वनी वैष्णव से की मुलाकात  

साय ने अमित शाह,सीतारामन एवं अश्वनी वैष्णव से की मुलाकात  

रायपुर 23 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री अमित शाह,वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से आज शिष्टाचार मुलाकात की।

   दिल्ली के दौरे पर गए श्री साय ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की और उनसे राजनीतिक एवं राज्य से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श किया।मुख्यमंत्री ने इसके उपरान्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से उनके आवास पर मुलाकात की।श्री साय ने उनसे राज्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की।श्री साय ने आज ही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रेल मंत्रालय में मुलाकात की और उनसे राज्य के रेलवे से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श किया।        

   श्री साय के गृह मंत्री अमित शाह,वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान राज्य के दोनो उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा भी मौजूद थे।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से दोनो उप मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात की थी।