मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शिक्षा आयोग के गठन के संबंध में प्रेजेंटेशन बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ही आयोग से बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कालेजों में शिक्षकों का चयन होगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी ने एकीकृत आयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा कराएगा।

बैठक में सीएम योगी ने संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए विभाग से प्रस्ताव भी मांगा है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए कार्ययोजना तैयार करें। इस दौरान सीएम योगी ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की नई वेबसाइट का किया शुभारंभ भी किया।
नई वेबसाइट के लांच के साथ थी यूपी में ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) की व्यवस्था शुरु हो गई है। जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश में बार-बार विवरण नहीं देना होगा। सीएम ने इस मौके पर निर्देश देते हुए कहा कि समय पर नियुक्तियां की जाएं। इसी के साथ ई-अधियाचन की व्यवस्था भी लागू की जाए। नई वेबसाइट युवाओं के लिए उपयोगी होगी। इससे शासन और आयोग में बेहतर समन्वय स्थापित होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India