Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / नए वर्ष पर हुए यूक्रेन के हमले में रूस के 60 से अधिक सैनिक मारे गए

नए वर्ष पर हुए यूक्रेन के हमले में रूस के 60 से अधिक सैनिक मारे गए

मास्को 03 जनवरी।रूस ने कहा है कि रूसी नियंत्रण वाले क्षेत्र पर नए वर्ष पर हुए यूक्रेन के हमले में उसके साठ से अधिक सैनिक मारे गए हैं।

    नए वर्ष की पूर्व संध्‍या पर पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्‍सक क्षेत्र के माकीवका शहर में यह हमला हुआ। पिछले वर्ष शुरू हुए इस संघर्ष के बाद किसी एक हमले में सबसे अधिक सैनिकों के मारे जाने की बात को मास्‍को ने स्‍वीकार किया है।

   रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चार मिसाइल दागे जाने के कारण माकीवका में 63 रूसी सैनिक मारे गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि अमरीका की हिमार्स रॉकेट प्रणाली का प्रयोग सैनिकों की एक अस्‍थायी तैनाती शिविर पर किया गया था।

   यूक्रेन के सशस्‍त्र बलों के जनरल स्‍टाफ ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि माकीवका पर हुए हमलों में यूक्रेन की सेना शामिल थी।