सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी से बाहर उनके केस को ट्रांसफर करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ऐसी में कोई वजह नहीं है जिससे सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल दें। साथ सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को कहा और निर्देश दिया कि उनकी याचिका पर तेजी से सुनवाई की जाए।

सपा नेता आजम खान वर्तमान के ऊपर करीब 90 मामले चल रहे हैं। जिसमें अभद्र भाषा, भ्रष्टाचार और तोरी का मामला शामिल है। अक्टूबर में एक अदालत ने आजम खान को अभद्र भाषा के मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी जिसके बाद यूपी विधानसभा सचिवालय ने उन्हें सदन से अयोग्य घोषित किया था।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान के ऊपर कोतवाली क्षेत्र के खटनगरिया गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण देने के मामला दर्ज किया गया था। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India