नई दिल्ली 21 दिसम्बर।सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय टू जी घोटाला मामले में आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ अपील करेगे।
सीबीआई ने कहा कि विशेष अदालत के फैसले की प्रथमदृष्टया जांच करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपों के पक्ष में अभियोजन पक्ष की ओर से दिए गए साक्ष्यों पर अदालत ने उचित विचार नहीं किया। सी बी आई ने एक बयान में कहा कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने भी धन-शोधन मामले में 19 आरोपियों को बरी किए जाने के विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।