रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, वहीं सक्रिय मामले घटकर 2,423 रह गए हैं। कोविड मामले की संख्या 4.46 करोड़ यानी 4,46,79,924 दर्ज की गई। सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों में केरल में हुई दो मौतें के बाद मरने वालों की संख्या 5,30,720 हो गई है।

रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के पार
स्वास्थ मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में सक्रिय मामले, कुल संक्रमणों का केवल 0.01 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 मामलों में 86 मामलों की कमी दर्ज की गई है।
कोविड से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,781 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड की कुल 220.13 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
शुरुआती दिनों में तेजी से बढ़े थे मामले
भारत की COVID-19 टैली के अनुसार 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। वहीं यह आंकड़ा 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चली गई थी। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया था। भारत ने पिछले साल 25 जनवरी तक चार करोड़ से भी ज्यादा मामले दर्ज कर लिए थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India