Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / रमन ने किया नये वर्ष 2018 के सरकारी डायरी और कैलेण्डर का विमोचन

रमन ने किया नये वर्ष 2018 के सरकारी डायरी और कैलेण्डर का विमोचन

रायपुर 22 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां विधानसभा परिसर में राज्य सरकार के नये वर्ष 2018 के डायरी और सचित्र कैलेण्डर का विमोचन किया।

डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण और प्रकाशन राजस्व विभाग के शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री संचालनालय (गवर्नमेंट प्रिन्टिग प्रेस) द्वारा किया गया है। डॉ. सिंह ने सभी लोगों को वर्ष 2018 की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, राजस्व विभाग के सचिव एन.के. खाखा, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव और संचालक जनसम्पर्क राजेश सुकुमार टोप्पो सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री संचालनालय (राजस्व विभाग) द्वारा नये वर्ष 2018 के लिए डायरी एवं बड़े सचित्र कैलेण्डर के साथ-साथ छोटा कैलेण्डर एवं टेबल कैलेण्डर भी छपवाया गया है। डायरी की कीमत 200 रूपए, बड़े सचित्र कैलेण्डर की कीमत 50 रूपए, छोटे कैलेण्डर की कीमत 35 रूपए और टेबल कैलेण्डर की कीमत 5 रूपए रखी गई है।