 काबुल 22 दिसम्बर।अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने तालिबान और अन्य आतंकवादी गिरोहों को अपने यहां पनाह देने के सिलसिले में पाकिस्तान को आगाह किया है।
काबुल 22 दिसम्बर।अमरीकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने तालिबान और अन्य आतंकवादी गिरोहों को अपने यहां पनाह देने के सिलसिले में पाकिस्तान को आगाह किया है।
श्री पेंस बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के अफगानिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान बगराम के वायुसेना केन्द्र में करीब 500 अमरीकी सैनिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने लंबे समय से पाकिस्तान ने तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों को सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराये हैं, मगर अब इन ठिकानों का दौर खत्म होने को है।
श्री पेंस ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने अमरीकी सेना को आतंकियों और उग्रवादियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने का जो निर्देश दिया है उससे वे उन्हें कहीं भी निशाना बना सकते हैं।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					