Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / लखनऊ में दोपहर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रहीं 5.8

लखनऊ में दोपहर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रहीं 5.8

दोपहर करीब 2:28 के आसपास भूकंप के झटकों से लखनऊ की धरती हिल गई। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को झटके ज्यादा तेज महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई है।

गोमती नगर विस्तार के एक अपार्टमेंट में रहने वाली समाजसेवी ने बताया कि जब भूकंप आया वह लैपटॉप पर काम कर रही थी। उनका लैपटॉप हिल गया जो कि स्टूल पर रखा था। कमरे के परदे भी हिलते हुए दिखाई पड़े ऐसा ही गोमती नगर विस्तार के कुछ अन्य अपार्टमेंट और पार्क रोड स्थित एक निजी कंपनी के दफ्तर के लोगों ने भी महसूस किया।