Saturday , January 11 2025
Home / जीवनशैली / रूखे बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये ख़ास टिप्स

रूखे बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये ख़ास टिप्स

बालों के रंगों के साथ लोग तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। कुछ लोग बहुत जल्दी-जल्दी बालों के रंग को बदलते हैं। ऐसा करने पर लुक तो पूरी तरह से चेंज हो जाता है, लेकिन बाल बुरी तरह से डैमेज हो जाते हैं। कई बार बाल सफेद हो जाते हैं, तो किसी को हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है। इसके अलावा बाल बेजान और रूखे भी दिखने लगते हैं। ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कुछ टिप्स जो कलर के बाद बालों को डैमेज होने से बचा सकती हैं। हेयर मास्क है जरूरी डीप कंडीशनिंग के लिए हेयर मास्क जरूरी होता है। यह जड़ों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें सिल्की और शाइनी भी बनाता है। हेयर टाइप के मुताबिक एक अच्छा हेयर मास्क चुनें और फिर इसे अप्लाई करें। आप घर के बने हेयर मास्का का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। डैमेज बालों को सही करने के लिए एक हेयर मास्क बेहतरीन तरह से काम करते हैं। कलर के तूरंत बाद न लगाएं शैम्पू कलर करने के तुरंत बाद शैम्पू करने पर बाल बहुत फ्रिजी हो जाते हैं। इसलिए कलर करने के अगले दिन शैंपू करें। आप कलर को पानी से अच्छे से साफ करें। इसी के साथ बहुत ज्यादा गर्म पानी से वॉश न करें। सीरम लगाएं हेयर कलर से हर किसी को अलग अलग तरह की परेशानी दिख सकती हैं। कुछ लोगों में हेयर फॉल तो कुछ लोगों को ड्राई हेयर की समस्या होती है। ये समस्या हीटिंग टूल्स इस्तेमाल करने पर ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए बालों पर सीरम जरूर लगाएं। ऑयलिंग करें हेयर कलर लगाने के बाद बालों को पोषण की जरूरत होती है। इसलिए तेल का इस्तेमाल करें। बालों को अच्छे से ऑयल करें और फिर वॉश करें। आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई और बेजान हैं तो तेल को नहाने से 3-4 घंटे पहले अप्लाई करें। ध्यान रखें की ज्यादा केमिकल वाले तेल का इस्तेमाल न करें।