Friday , September 19 2025

संसदीय समिति ने प्रसारण क्षेत्र के लिए की अलग नियामक की सिफारिश

नई दिल्ली 30 दिसम्बर।संसदीय समिति ने प्रसारण क्षेत्र की अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर इस क्षेत्र के लिए अलग नियामक की सिफारिश की है।

समिति ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से प्रसारण क्षेत्र के लिए नियामक की जरूरत का आकलन करने का अनुरोध किया है।इस समय भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई) प्रसारण और दूरसंचार क्षेत्रों की निगरानी करता है।

सूचना और प्रौद्योगिकी से संबद्ध संसदीय स्थायी समिति ने संसद पटल में पेश रिपोर्ट में कहा कि प्रसारण क्षेत्र में उपग्रह टीवी चैनल के साथ ही डीटीएच सेवाओं के आ जाने से जबर्दस्त विकास हुआ है।