जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन..
कानपुर। जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज संदीप जैन ने किया। जिला जज ने कहा कि लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए सुलह समझौता से फैसले कराए जाएं। न्यायालय भवन के ग्राउंड फ्लोर में लगी लोक अदालत में बैंकों से जुड़े मामले भी निस्तारित किए गए। 20 हजार से ज्यादा मामलों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।