Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / हरदोई ने हुआ सड़क हदसा, बेकाबू कार ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर

हरदोई ने हुआ सड़क हदसा, बेकाबू कार ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद के पास बीती रात बारात लेकर जा रही कार बेकाबू हो गई। इसके बाद गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर रजबहा में जा गिरी। इससे कार सवार दूल्हा, उसके पिता व बहनोई समेत पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
हरपालपुर क्षेत्र के कुड़री नगरिया गांव निवासी देवेश की शुक्रवार को शादी तय थी। देर रात नौ बजे बारात शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र के अभायन गांव के लिये रवाना हुई। बारातियों को लेकर जा रही कार देर रात नौ बजे के बाद पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास गन्ने से भरी ट्राली में टकरा गई। फिर अनियंत्रित होकर कार सूखे पड़े बरवन रजबहा में जा गिरी। कार में दूल्हा समेत आठ बाराती मौजूद थे। इनमें दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर, दूल्हा देवेश के बहनोई जनपद कन्नौज की सदर कोतवाली के गांव जलालपुर पनवारा निवासी बिपनेश, सात वर्षीय बालक अतुल रुद्र व सुमित की मौके पर मौत हो गई। वही तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व पचदेवरा थानाध्यक्ष गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को आनन-फानन अस्पताल भिजवाया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। तीन लोग घायल हैं, जिनका उपचार फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में चल रहा है। तेज गति होने के कारण हादसा हुआ है।