ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज अलगे हफ्ते से भारत दौरे पर होंगे…
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज अलगे हफ्ते से भारत दौरे पर होंगे। एंथोनी 8 से 11 मार्च तक भारत में कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं। अपने भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पीएम के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होने वाली है और वह इस यात्रा से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दोस्ती को और मजबूत करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया पीएम ने कहा कि भारत के साथ संबंध वैसे तो पहले से मजबूत हैं लेकिन यह और मजबूत हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोस्ती को और मजबूत बनाना हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर टिकी है, जो हमारे रक्षा, आर्थिक और तकनीकी हितों को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की संयुक्त प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।