उपराष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी के इस कार्य को सराहा…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने कोरोना महामारी का जिस तरह सामना किया, वह दुनिया के लिए एक उदाहरण है। भारत ने न सिर्फ अपने यहां बड़ी आबादी का टीकाकरण कर बीमारी को नियंत्रित किया, बल्कि अन्य देशों की मदद भी की। महामारी का सामना करने के क्रम में भारत ने अपने डिजिटल संसाधनों का भी सफलतापूर्वक उपयोग किया।
एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सही समय पर जनता कफ्र्यू की अपील और लोगों द्वारा इसका पालन किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि महामारी के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए जनता कफ्र्यू की सलाह दी गई थी। प्रधानमंत्री ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया। इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत ने सर्वोत्तम तरीके से कोरोना का मुकाबला किया। इसके साथ ही यह देखना संतोषजनक था कि जब भारत कोरोना का सामना कर रहा था, तो इसने टीके का भी निर्माण किया।