Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / आप के राज्यसभा उम्मीदवार को निर्वाचन अधिकारी ने दी नोटिस

आप के राज्यसभा उम्मीदवार को निर्वाचन अधिकारी ने दी नोटिस

नई दिल्ली 07 जनवरी।दिल्ली राज्य सभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार एन.डी.गुप्ता को लाभ के पद पर रहने के मामले में नोटिस जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि श्री गुप्ता को कल निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। कांग्रेस ने श्री गुप्ता के राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में एक ट्रस्टी के रूप में लाभ के पद पर रहने के कारण राज्य सभा चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की शिकायत की है।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया था कि श्री गुप्ता को 2015 में सरकारी संस्था-राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रस्ट में एक ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया था। वे अभी भी इस पद पर बने हुए है, इसलिए वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं।