Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / इन पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकली नई भर्ती…

इन पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकली नई भर्ती…

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए 17 मार्च यानी आज से uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। रिक्त पदों में आयुष विभाग में रीडर व चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक आज शाम तक एक्टिव हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि  17 अप्रैल 2023 है। बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 है।
पदों का ब्योरा – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद – 1 पद – – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर क्रिया शरीर – 03 पद – – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर शल्य तंत्र – 1 पद – – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना – 4 पद – – उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में – रीडर द्रव्य गुण – 2 पद – – उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग एलोपैथी  – प्रधानाचार्य एलोपैथी- 3 आयोग आने वाले दिनों में  विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिक शास्त्र, आचार विज्ञान, जीव विज्ञान व कम्प्यूटर फोरेंसिक), आयुष विभाग (यूनानी) में चिकित्साधिकारी (यूनानी), आयुष विभाग (होम्योपैथी) में आवासीय चिकित्साधिकारी, आयुष विभाग (यूनानी) में रीडर कुल्लियात एवं रीडर अमराजे जिल्द व तजीनियत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कीट विज्ञान सहायक (अवर श्रेणी) के पदों पर भी भर्ती निकालेगा।