दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो विमान में सवार नशे में धुत्त यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश, पढ़े पूरी खबर
दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो विमान में सवार नशे में धुत्त एक 40 वर्षीय यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। हालांकि, यात्री को बेंगलुरु में सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।
इंडिगो एयरलाइंस के मुताबिक, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6ई 308 में सवार नशे में धुत्त यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यह देखने पर क्रू ने विमान के कैप्टन को सतर्क किया और यात्री को उचित चेतावनी दी गई।