Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सेंचुरियन टेस्ट में शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर किया कब्जा

सेंचुरियन टेस्ट में शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर किया कब्जा

सेंचुरियन 17 जनवरी।दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आज यहां टीम इंडिया को शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के पहले मैच में भी टीम इंडिया को शिकस्त दी थी।

दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 335 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त हासिल करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 258 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह टीम इंडिया को 287 रन का लक्ष्य मिला। फिर टीम इंडिया की दूसरी पारी 50.2 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई और मैच 135 रन से गंवा बैठी।

रोहित शर्मा (47) और मोहम्मद शमी (28) ने आठवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी जरूर की, लेकिन दोनों टीम इंडिया की हार को नहीं टाल सके। शर्मा ने 74 गेंदों में 6 चौको और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वहीं शमी ने 24 गेंदों में 4 चौको की मदद से 28 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 6 विकेट लिए जबकि कागिसो रबाडा ने तीन विकेट झटके।

दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट 24 जनवरी से जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर टीम इंडिया का यह 18वां टेस्ट था, जिसमें से उसे 10वीं बार हार मिली है।