Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक जवान शहीद

आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक जवान शहीद

श्रीनगर 22 नवम्बर।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया।

  सेना से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की एक टीम राजौरी के बाजी माल वन क्षेत्र में तलाशी अभियान पर थी, तभी आतंकवादियों से सामना हो गया। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू की। जिसमें दो आतंकी फंस गए।

 इस मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन और एक जवान शहीद हो गए। क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद विशेष बलों सहित सैनिकों को क्षेत्र में तैनात किया गया है।