आसिम रियाज के फिल्म ‘किक 2’से बॉलीवुड डेब्यू को लेकर निर्माता साजिद नाडियाडवाला पूरे बताई मामले की सच्चाई…
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। भाईजान की ये फिल्म ईद के मौके पर सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस मिल ठीकठाक कमाई कर रही है।
सलमान की इस फिल्म से कई कलाकारों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, हाल ही में एक और एक्टर को लेकर दावा किया जा रहा था कि सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किक 2′ से डेब्यू करने जा रहे हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस‘ फेम आसिम रियाज है। वहीं, अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने ट्वीट कर आसिम के फिल्म में करने करने को लेकर पूरी सच्चाई बताई है।
साजिद नाडियाडवाला ने बताया सच
आसिम रियाज के फिल्म ‘किक 2’से बॉलीवुड डेब्यू को लेकर निर्माता साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन की तरफ से ट्विटर पर इस पूरे मामले की सच्चाई बताई गई है। सोशल मीडिया पर आलिम को लेकर चल रही खबरों का का खंडन भी किया है।
इस ट्वीट में लिखा था, ‘हम ‘किक 2′ के लिए अपनी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और यह खबर सच नहीं है! हम सभी मीडिया हाउस से अनुरोध करते हैं कि कृपया किसी भी तरह की खबर छापने से पहले हमारे साथ उनको स्पष्ट कर लें।’ इस खबर से ये बात साफ हो गई है कि आसिम सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किक 2‘ का हिस्सा नहीं हैं।