नई दिल्ली 20 जनवरी।राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से अन्दर फंसे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शाम करीब छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 से 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया।पुलिस के अनुसार अब तक 17 शव निकाले जा चुके हैं। इस आग में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं,इससे आग में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है।दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिये है।