जम्मू 30 जनवरी।पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले में एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चैकियों और नौशेरा सेक्टर में रिहायशी इलाकों पर आज सुबह सात बजे अकारण गोलीबारी शुरू कर दी।
सीमा रेखा पर तैनात सैन्य जवानों ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से गोलाबारी का सिलसिला रूक-रूककर लगभग चार घंटों तक जारी रहा। इससे पहले बीती रात भी पाकिस्तानी बलों ने इसी क्षेत्र में गोलाबारी की थी। हालांकि गोलाबारी में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है, किंतु भारत की ओर से किसी के हताहत अथवा घायल होने का कोई समाचार नहीं है।
लगभग आधा दर्जन सीमा चौकी और इतने ही गांव-बस्तियां इस गोलाबारी में प्रभावित हुई हैं। छोटे स्वचालित और मोर्टार हथियारों का इस गोलाबारी में इस्तेमाल किया गया है।