नई दिल्ली 04 फरवरी।विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष 4 फरवरी को यह दिवस मनाया जाता है।इसका उद्देश्य 2020 तक कैंसर और इससे होने वाली मौत के मामलों में कमी लाना है।
इस वर्ष का विषय है- हम कर सकते हैं, मैं कर सकता हूं। इस बीमारी से होने वाली मौतों में कमी के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ सरकार तथा दुनिया भर में लोगों को इसके प्रति कदम उठाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाता है। वर्ष 2012 में कैंसर के 14 लाख नये मामले सामने आए थे।
कैंसर के अगले दो दशकों में इस तरह के 70 फीसदी नये मामले सामने आने की आशंका है।कैंसर के लिए तम्बाकू सबसे खतरनाक है कैंसर से होने वाली 22 प्रतिशत मौतों के लिए इसे जिम्मेदार माना जाता है।