Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / शेयर बाजार में भारी गिरावट से सूनामी

शेयर बाजार में भारी गिरावट से सूनामी

मुबंई 06 फरवरी।बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 12 सौ 75 अंक गिरकर 34 हजार अंक पर आ गया।नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 390 अंक गिरकर 10 हजार 276 पर आ गया। छठे सत्र के लिए अपनी गिरती धार को बढ़ाते हुए 30 शेयरों का सूचकांक चार प्रतिशत घटकर 33 हजार 482 पर पहुंच गया।

जनवरी में 22 सौ अंक बढ़ने के बाद पिछले पांच सत्रों में सूचकांक में 1526 अंकों की गिरावट आई है।अब से कुछ देर पहले सेंसेक्‍स 34 हजार 250 पर था। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 10 हजार 516 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 29 पैसे कमजोर हुआ।एक डॉलर 64 रुपये 36 पैसे का बोला गया।आर्थिक विश्‍लेषक जयंतो रॉय चौधरी ने शेयर बाजार में आज आई भारी गिरावट का कारण विश्‍वभर में छाई मंदी को बताया।

वित्‍त सचिव हसमुख अढिया ने कहा है कि वैश्विक कमजोरी के कारण भारत के शेयर बाजार में गिरावट आई है। बजट में घोषित किए गए दीर्घावधि पूंजीगत लाभ कर – एल टी सी जी की घोषणा के कारण यह गिरावट नहीं आई है।