Friday , January 23 2026

छत्तीसगढ़ में नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर 10 फरवरी।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज इनामी नक्सली दंपति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सली बोड़की कोवासी उर्फ सुखराम उर्फ नागेश (33) और उसकी पत्नी गंगी मड़कामी उर्फ मनीला(30) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस के अनुसार बोड़की कोवासी कमालूर एरिया कमेटी में स्वयंभू एलजीएस डिप्टी कमाण्डर था। इसके ऊपर तीन लाख रूपये का इनाम घोषित है।

सूत्रों के अनुसार गंगी मड़कामी माटवाड़ा एलओएस में सदस्य थी। इसके सिर पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित है।वह 2004 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में भर्ती हुई थी।