रायपुर, 18 सितम्बर।राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल साहनी और सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल 22 से 24 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्य नईदिल्ली से 22 सितम्बर को शाम रायपुर पहुंचेंगे और राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में ठहरेंगे। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की राज्य अतिथि गृह में 23 सितम्बर को अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के साथ बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव शिक्षा और समाज कल्याण विभाग के सचिव के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 2.30 बजे से पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के साथ बैठक और दोपहर 3 बजे से राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की समीक्षा बैठक होगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग शाम 5 बजे स्थानीय भ्रमण पर रहेगा।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ 24 सितम्बर को राज्य अतिथि गृह पहुना में प्रातः 10 बजे एसईसीएल, सुबह 11 बजे फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के साथ बैठक, दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक होगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग दोपहर 2 बजे भिलाई स्टील प्लांट पहुंचकर वहां के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India